Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Aug, 2024 12:07 PM
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) ने जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2025 में बिहार की जनता पक्ष और विपक्ष से बदलाव...
पटनाः बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) ने जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2025 में बिहार की जनता पक्ष और विपक्ष से बदलाव चाहती है और वह बदलाव जन सुराज देगा। इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि प्रशांत किशोर हो या अन्य नेता हो दल बनाते रहते हैं और दल टूटते रहते हैं। मगर नीतीश कुमार के काम को बिहार की जनता जानती है और उनके सामने कोई टिक नहीं सकता है।
'वक्फ हमारे बुजुर्गों ने बनाया है, उसमें कुछ गलत नहीं'
मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार में अगर लोगों ने विकास देखा है तो वह नीतीश कुमार के शासनकाल में देखा है। जनता जानती है कि उनका भला कौन कर सकता है। केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन लाने की तैयारी में है। इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि केंद्र सरकार जो बिल लाएगी, पहले उसे देखा जाए उसके बाद कुछ कहा जा सकता है। मगर वक्फ हमारे बुजुर्गों ने बनाया है, उसमें कुछ गलत नहीं होता है। वक्फ की जमीन जो होती है, वह गलत नहीं होती है। हमारे बुजुर्गों ने उसे वक्फ किया है।
बता दें कि वक्फ कानून में बदलाव के लिए एक नया बिल कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है, और यह बिल अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है। जिसमें वक्फ अधिनियम में कई संशोधनों की मांग की जाएगी, जिससे किसी भी संपत्ति को अपनी संपत्ति कहने की उसकी 'अनियंत्रित' शक्तियों में कटौती हो सकती है, और महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस विधेयक में वक्फ अधिनियम में करीब 40 संशोधन प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। पूरे देश में वक्फ बोर्ड के पास बहुत सी संपत्तियां हैं, और यह माना जाता है कि सेना और रेलवे के बाद वक्फ बोर्ड के पास सबसे अधिक संपत्ति है।