डबल मर्डर से दहला बक्सर: घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2023 05:27 PM

mother and daughter murdered by slitting their throats in buxar

बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को कहा कि दोनों शवों को देखकर लगता है कि उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से कुछ वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हमलावर और हत्या के कारणों...

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में घुसकर एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

परिवार के साथ घर में सो रहीं थी मां-बेटी
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गांव की है। मृतकों की पहचान अनिता देवी (29) और उनकी बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि अनीता देवी और उसकी पांच साल की बच्ची पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोई हुई थी। सुबह में जब घर वाले महिला के कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। महिला और उसकी पांच साल की बच्ची का शव खून से लतपथ था। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को कहा कि दोनों शवों को देखकर लगता है कि उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से कुछ वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हमलावर और हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।" उन्होंने बताया कि जब घटना हुई तो अनिता के पति बब्लू यादव वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि वह भोजपुर जिला मुख्यालय आरा गए हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “अनीता देवी के ससुर, लाला यादव ने पुलिस को बताया कि उनके अन्य बेटों ने उन्हें उनके कमरे के अंदर मृत पाया.. और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हमने लाला यादव का बयान दर्ज कर लिया है।'' 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!