Edited By Nitika, Updated: 10 Aug, 2022 01:41 PM

जानकारी के मुताबिक, मामला गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के जीवन रक्षक हेल्थ केयर हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का है। बताया जा रहा है कि बंगाली बीघा की रहने वाली प्रियंका देवी को प्रसव के चलते निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। इसी बीच बच्चे को जन्म देने...
गयाः बिहार के गया जिले से डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल के समीप आगजनी कर हंगामा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मामला गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के जीवन रक्षक हेल्थ केयर हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का है। बताया जा रहा है कि बंगाली बीघा की रहने वाली प्रियंका देवी को प्रसव के चलते निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। इसी बीच बच्चे को जन्म देने के बाद प्रियंका की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज सही से न करने और लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके चलते गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर सड़क को जाम कर आगजनी कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझा कर शांत किया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला की मौत के बाद डॉक्टर फरार चल रहा है।