Edited By Harman, Updated: 11 Nov, 2024 01:38 PM
बिहार के सीवान में आज सोमवार यानी 11 नवंबर की सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए ने शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी और सब्जी कारोबारी अख्तर अली के घर में रेड मारी है। वहीं एनआईए टीम की छापेमारी से पूरे इलाके में...
सीवान: बिहार के सीवान में आज सोमवार यानी 11 नवंबर की सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए ने शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी और सब्जी कारोबारी अख्तर अली के घर में रेड मारी है। वहीं एनआईए टीम की छापेमारी से पूरे इलाके में खलबली मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने पांच घंटे से ज्यादा अख्तर अली और उनके दो पुत्र सुहैल अली एवं आमिर अली से पूछताछ की। छापेमारी के बाद टीम वहां से चली गई। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं मीडिया के सवालों पर एनआईए की टीम ने कहा कि प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी।
इधर, मामले पर सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने छापेमारी की पुष्टि की। छापेमारी किस लिए हुई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि एनआईए के आने की जानकारी मिलने के बाद वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे।