Edited By Nitika, Updated: 18 Aug, 2022 01:55 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती के बयान पर कहा कि मैंने बीमा भारती को 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार भी दिया। यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं, वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती के बयान पर कहा कि मैंने बीमा भारती को 2014 और 2019 में मौका दिया था और इस बार भी दिया। यह संभव नहीं है कि पार्टी में जितने लोग हैं, वो सभी मंत्री बनें। मुझे आश्चर्य हुआ है कि इस तरह से कौन बोलता है?
नीतीश कुमार ने कहा कि लेशी सिंह को जो कुछ भी दिया गया है, वो बिल्कुल ठीक है। अगर पार्टी से कोई इस तरह का बयान देता है तो पहले समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी लेकिन अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो वो अपना सोचे।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट में सभी को पद नहीं दिया जा सकता। हम लेशी सिंह को 2013, 2014 और 2019 में पहले ही पद दे चुके हैं। मैं हैरान हूं कि बीमा भारती ने ऐसा बयान दिया है। हम इस बारे में बात करेंगे। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, यह बिल्कुल गलत है।