राज्यसभा चुनाव के लिए नीतीश करेंगे JDU उम्मीदवार का चयन, मंत्री संजय झा बोले- उनके फैसले का सम्मान करेंगे

Edited By Ramanjot, Updated: 21 May, 2022 10:46 AM

nitish will select jdu candidate for rajya sabha elections

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने बताया, ‘‘पटना में और शहर के बाहर मौजूद सभी मंत्रियों और विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंपने पर सहमति जताई...

पटनाः जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है। बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव अगले महीने की शुरुआत में होना है। इन पांच में से दो सीटें पहले जदयू के पास थीं, लेकिन इस बार विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए संभवत: पार्टी को एक ही सीट से संतोष करना होगा।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने बताया, ‘‘पटना में और शहर के बाहर मौजूद सभी मंत्रियों और विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंपने पर सहमति जताई है।'' नीतीश कुमार के आवास के बाहर पत्रकारों ने उनके करीबी मंत्री श्रवण कुमार से तमाम सवाल किए जिसमें केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को फिर से राज्यसभा भेजना पर संदेह भी शामिल था। मंत्री ने बताया, ‘‘हम सभी ने आम सहमति से मुख्यमंत्री को फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे।''

गौरतलब है कि पूर्व आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह का केन्द्रीय मंत्री बने रहने के लिए दोबारा निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री से घनिष्ठता के चलते सिंह ने पार्टी में बहुत तेजी से तरक्की की है। ऐसी अटकलें हैं कि पिछले साल कैबिनेट में शामिल होने से पहले तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सिंह को, एक और कार्यकाल के लिए उनके नाम पर विचार किए जाने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा माना जाता है कि दशकों से राजनीति में सक्रिय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन जो इस समय जद (यू) के अध्यक्ष हैं और खुद कुमार के पुराने सहयोगी हैं, उनके आरसीपी सिंह के साथ कोई बढ़िया समीकरण नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!