Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jul, 2022 03:27 PM

दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में नित्यानंद राय मंत्री नहीं बने थे उस वक्त हमसे मुलाकात...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय आरजेडी में शामिल होना चाह रहे थे।
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में नित्यानंद राय मंत्री नहीं बने थे उस वक्त हमसे मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड आए और उन्होंने आरजेडी में आने के लिए अपनी इच्छा जताई थी।
वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के खिलाफ अनर्गल प्रलाप और झूठ बोलकर चरित्रहरण करने का आरोप लगाया है।