सुपौल में कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव 3 गुर्गों सहित गिरफ्तार, हथियार एवं नगदी बरामद

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Jun, 2022 04:27 PM

notorious criminal prince yadav arrested in supaul along with 3 henchmen

त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि कुख्यात प्रिंस अपने घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया आने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में टीम का गठन कर सुबह तकरीबन...

सुपौलः बिहार में सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने पिछले सात वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव को उसके 3 गुर्गे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 3 मोबाइल, 2 जिंदा कारतूस और 16 हजार 3 सौ रुपए नकद भी बरामद किया गया है।

त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि कुख्यात प्रिंस अपने घर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया आने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में टीम का गठन कर सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे छापामारी की गई। इस दौरान कुख्यात अपराधी प्रिंस यादव एवं उसके तीन सहयोगी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

गणपति ठाकुर ने बताया कि प्रिंस यादव पिछले कई सालों से फरार चल रहा था। फरार रहते हुए उसने अपना गैंग बनाया ओर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा था। उसने अपना सेंटर पूर्णिया और बनाया हुआ था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!