अब स्कूली बच्चों को भी मिलेगा जीविका दीदियों के माध्यम से सिला हुआ पोशाक, मंत्री श्रवण कुमार ने की घोषणा

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Jan, 2026 06:52 PM

now school children will also receive uniforms stitched by the jeevika didi

Bihar News: बिहार में आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को जीविका दीदियों के माध्यम से सिला हुआ पोशाक देने की शुरुआत हो गई है। इसी तर्ज पर अब प्रारंभिक स्कूल के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को भी जीविका दीदी के स्तर से सिला हुआ पोशाक देने की पहल की जाएगी।...

Bihar News: बिहार में आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को जीविका दीदियों के माध्यम से सिला हुआ पोशाक देने की शुरुआत हो गई है। इसी तर्ज पर अब प्रारंभिक स्कूल के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को भी जीविका दीदी के स्तर से सिला हुआ पोशाक देने की पहल की जाएगी। यह घोषणा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही। वे रविवार को शहर में मौजूद दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी के साथ संयुक्त रूप से श्रवण कुमार आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को जीविका दीदियों के स्तर से निर्मित पोशाक का वितरण कर रहे थे। उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ इस मामले को लेकर पहल करने के लिए अपने विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को कहा। ताकि दोनों विभागों के बीच जल्द एक उच्च स्तरीय बैठक हो सके और इस पर अंतिम निर्णय बन सके।

PunjabKesari

'आने वाले समय में 5 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा'

दोनों मंत्रियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ अलग–अलग केंद्रों पर जाने वाले छोटे–छोटे बच्चों को एक जोड़ी पोशाक का वितरण कर रहे थे। पोशाक पाने वाले छोटे बच्चों में सबसे पहला नाम आरोही का था, इसके बाद आदित्य, कार्तिक, खुशी, कृतिका, पीहू, रौशनी, अमन, विवेक समेत अन्य बच्चे शामिल थे। पोशाक की थैली लेकर बच्चे बेहद उत्साहित और खुश दिखे और इन्हें प्रदान करने वाले मंत्री और अधिकारी उनसे भी अधिक खुश थे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हाल में स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत जीविका समूह की 1 करोड़ 54 लाख दीदियों को 10–10 हजार रुपए की राशि दी गई थी। इनमें जिन दीदियों ने सिलाई मशीन खरीदने के नाम पर राशि ली है, उन्हें भी समूह बनाकर पोशाक निर्माण के कार्य से जोड़ा जायेगा। अभी पोशाक तैयार करने के काम में करीब एक लाख महिलाएं 1050 केंद्रों के माध्यम से जुड़ी हुई हैं। आने वाले समय में इससे 5 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों को भी पोशाक उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बार 1 करोड़ से अधिक युवाओं और लोगों को रोजगार प्रदान करने के संकल्प को बड़ा बल मिलेगा।

PunjabKesari

अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं भी जीविका से जुड़ने के लिए प्रयास कर रही- श्रवण कुमार

श्रवण कुमार ने कहा कि 2006 में विश्व बैंक के सहयोग से जीविका की शुरुआत की गई। आज राज्य की तरक्की में इसकी भूमिका उल्लेखनीय है। आज 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही कई बुराइयों को रोकने और जागरूकता पैदा करने के केंद्र भी बन गए हैं। अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं भी बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ने के लिए प्रयास भी कर रही हैं। मंत्री मदन साहनी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा और रोजाना दूध दिया जाता है। उन्हें पोशाक मिलने से सभी बच्चों में एक रूपता आएगी। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों की सहायिका और सेविका से कहा कि उनका मानदेय बढ़ाया गया है, अब उन्हें बच्चों पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए। बच्चों को केंद्र पर सप्ताह में रोजाना अलग–अलग मेनू के तहत भोजन देना है। इससे बच्चों को कुपोषण में सुधार होगा।

PunjabKesari

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन करते हुए जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि अभी पोशाक निर्माण से करीब एक लाख महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। आने वाले समय में यह संख्या बढ़ेगी। 2022 में राज्य का पहला सिलाई केंद्र मुंगेर में खुला था। अभी 15 जिलों में 1050 सिलाई केंद्र के माध्यम से पोशाक का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कोरोना में 34 हजार दीदियों ने 11 करोड़ 44 लाख से अधिक मास्क का निर्माण किया था। इस मौके पर मंत्री ने स्टिच मॉनिटरिंग सिस्टम के मोबाइल ऐप और सॉफ्टवेयर तथा सिलाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन पुस्तिका का विमोचन भी किया। धन्यवाद ज्ञापन जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने किया। इस मौके पर आईसीडीएस निदेशक योगेश कुमार सागर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!