Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Sep, 2024 05:16 PM
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के कथित "काले कानूनों" के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत करने का ऐलान किया, जो अररिया जिले से शुरू होकर सीमांचल और कोसी क्षेत्र होते...
पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के कथित "काले कानूनों" के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत करने का ऐलान किया, जो अररिया जिले से शुरू होकर सीमांचल और कोसी क्षेत्र होते हुए पटना के गांधी मैदान तक पहुंचेगी।
'इस यात्रा का मकसद लोगों के अधिकारों के हनन को रोकना'
पप्पू यादव ने कहा कि यदि केंद्र सरकार इसी तरह काले कानून लाती रही तो मरने के बाद भी कब्रिस्तान में टैक्स देना पड़ेगा, जो कि स्वीकार नहीं है। इस यात्रा का मकसद संविधान की रक्षा और लोगों के अधिकारों के हनन को रोकना है।
"अगर ऐसे ही कानून आते रहे, तो..."
निर्दलीय सांसद ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य इस तरह के कानूनों का विरोध करना और देशभर में संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है।