Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Jul, 2024 12:38 PM
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अकेले लड़ने का फैसला लेना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को निर्णय...
दिल्ली/पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अकेले लड़ने का फैसला लेना चाहिए।
"लोग एक नए विकल्प की उम्मीद कर रहे"
पप्पू यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को निर्णय लेना चाहिए, अगर कांग्रेस अकेले चलने का फैसला ले ली तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि सभी 'दुकानें' बंद हो जाएंगी। लोकसभा और राज्य विधानसभा, दोनों की राजनीति अलग-अलग है। जब तक कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन में है, तब तक व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि हम एक नए विकल्प की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, लोग एक नए विकल्प की उम्मीद कर रहे हैं।
'जिन्हें कोई टिकट नहीं देगा वो लोग पीके के साथ'
वहीं, चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसे लोगों को इकट्ठा किया है, जिन्होंने सबको लूटा है, जिन्हें कोई टिकट नहीं देगा वो लोग उनके साथ हैं। बता दें कि बिहार में वैसे तो विधानसभा चुनाव अगले साल यानी 2025 में होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले सियासी तैयारियां जारी हैं।