रोहतास के सोन नदी के बीच स्थित टीले पर फंसे झारखंड और बिहार के लोग, NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया

Edited By Nitika, Updated: 05 Aug, 2024 12:42 PM

people from jharkhand and bihar got stranded on the mound ndrf team rescued

बिहार के  रोहतास जिला से बड़ी खबर सामने आ रही  है। जहां चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 से अधिक पशुपालक व 100 मवेशी  सोन नदी के बीच में स्थित ऊंचे स्थान टीले पर फंस गए थे। फंसे हुए लोगों में बिहार के रोहतास जिला के चुटिया के अलावा झारखंड के...

रोहतास/ रांची : बिहार के  रोहतास जिला से बड़ी खबर सामने आ रही  है। जहां चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 से अधिक पशुपालक व 100 मवेशी  सोन नदी के बीच में स्थित ऊंचे स्थान टीले पर फंस गए थे। जिसे एनडीआरएफ की टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।

सोन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंसे लोग
बता दे सोन नदी में मध्य प्रदेश और झारखंड में हो रही भारी बारिश के कारण  सोन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे रोहतास के सोन तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए है। जिस कारण बिहार के रोहतास जिला के चुटिया के अलावा झारखंड के गढ़वा के केतार के भी कुछ लोग सोन नदी के बीच स्थित टीले पर फंस गए थे। मिली जानकारी के अनुसार टीले में 40 लोग फंसे थे। जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रोहतास इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सोन नदी के टीले पर फंसे 40 से ज्यादा ग्रामीणों को बाहर निकाला। सभी ग्रामीणों को रोहतास इलाके में पहुंचा दिया गया है।

 मवेशियों को भी बचाया गया
बताया जा रहा है कि वहां पर 100  मवेशी भी फंसे हुए थे, लोगों को निकालने के बाद मवेशियों का भी रेस्क्यू किया गया है। सभी मवेशी सुरक्षित निकाल लिए गए।  लोगों का कहना है कि मवेशी को चारा देने एवं थोड़ा बहुत खेती करने के उद्देश्य से लोग सोन नदी के बीच के टीले पर चले जाते हैं। लेकिन अचानक सोन नदी में बाढ़ आ जाने के कारण यह दिक्कत हुई है।

PunjabKesari

वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सोन नदी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा माइकिंग के माध्यम से सोन नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। वहीं सोन नदी में मछुआरों और पशुपालकों को नहीं जाने की अपील की जा रही है।मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।  सोन नदी पर बने उत्तर प्रदेश के रिहंद डैम से भी पानी छोड़े जाने की सूचना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!