Edited By Harman, Updated: 12 Mar, 2025 02:06 PM

बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में अब राज्य सरकार द्वारा पटना समेत 4 शहरों में पिंक बसें चलाने का बड़ा महत्वपूर्ण फैसला किया गया है।जानकारी के मुताबिक, पिंक बस सेवा अप्रैल से पटना,...
Pink Bus Service In Bihar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में अब राज्य सरकार द्वारा पटना समेत 4 शहरों में पिंक बसें चलाने का बड़ा महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। प्रदेश में पिंक बस सर्विस शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाएं सुरक्षित होकर आराम से सफर कर सकें।
किराया केवल 6 रुपये से 25 रुपये
जानकारी के मुताबिक, पिंक बस सेवा अप्रैल से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में आरंभ की जाएंगी। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चलाईं जाएंगी। वहीं इन बसों में यात्रा करने के लिए सरकार द्वारा किराया भी बहुत कम रखा गया। पिंक बसों का किराया केवल 6 रुपये से 25 रुपये तक रखा गया है। इन बसों का आयात पंजाब के रोपड़ शहर से किया जाएगा। वहीं हर रूट में हर घंटे बस की सुविधा मिलेगी।
बसों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा
बता दें कि पहले चरण में 20 बसें आएंगी, जिनमें 10 पटना में और शेष 10 अन्य तीन शहरों(भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया) में चलेंगी। गौरतलब हो कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में हर सीट के नीचे पैनिक बटन लगाया जाएगा। कोई परेशानी होने पर यात्री इसे दबाकर तुरंत मदद ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त बसों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा, जिससे हर बस की निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा सके।