Edited By Harman, Updated: 01 Sep, 2024 09:19 AM
बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सीएसपी लूट मामले का उद्भेदन कर इस कांड में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सीएसपी लूट मामले का उद्भेदन कर इस कांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की 29 अगस्त को CSP लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ा गया है। जिसके पास से पिस्टल, कारतूस, बैंक पासबुक और लूटी गई नगदी को जब्त किया गया है। पकड़े गए इन शातिर बदमाशो में एक आकाश कुमार है जो इस कांड का मास्टर माइंड है जिसके ऊपर पूर्व से मामले दर्ज रहे हैं
दरअसल बीते दिन कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन हाट के समीप एक सीएसपी कार्यालय में बाइक सवार हथियार बंद तीन अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, जिसके बाद जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई। वही मामले में पुलिस ने तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया।