व्यापारियों के लिए अच्छी खबर...पटना से कटिहार के लिए मालवाहक जहाज का होने जा रहा परिचालन

Edited By Nitika, Updated: 02 Aug, 2021 12:25 PM

port is going to be operational in bhagalpur

बिहार के भागलपुर जिले में एयरपोर्ट नहीं पोर्ट का परिचालन होने जा रहा है। इसमें 200 यात्रियों के अतिरिक्त 2 ट्रक, 4 कार और 12 मोटरसाइकिल ले जाने की व्यवस्था भी होगी। वहीं जहाज से व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

 

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में एयरपोर्ट नहीं पोर्ट का परिचालन होने जा रहा है। इसमें 200 यात्रियों के अतिरिक्त 2 ट्रक, 4 कार और 12 मोटरसाइकिल ले जाने की व्यवस्था भी होगी। वहीं जहाज से व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

पटना से कटिहार जिले के मनिहारी तक मालवाहक जहाज का परिचालन किया जाएगा। इसे धरातल पर उतारने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जहाज 200 मेट्रिक टन क्षमता वाला होगा। इस जहाज का4 प्रस्ताव पटना स्थित मुख्यालय में भेज दिया गया है। वहीं भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के उपनिदेशक ने बताया कि भागलपुर बंदरगाह बनाने के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में भी गंगा नदी की तलहटी से गाद हटाने का काम चल रहा है, ताकि जहाज का परिचालन सुगम हो सके।

बता दें कि पटना से कटिहार जिले के मनिहारी तक मालवाहक जहाज का परिचालन करवाने को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। इसके लिए पटना से मनिहारी तक के जल मार्ग का कई बार अधिकारी द्वारा सर्वे भी किया गया। लेकिन, तकनीकि पेंच के कारण इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!