Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jun, 2024 06:40 PM
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आज पटना जू में बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने पेड़ लगाया और बिहार वासियों को अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आज पटना जू में बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने पेड़ लगाया और बिहार वासियों को अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश दिया।
"अपने-अपने मां के नाम एक पेड़ लगाए"
इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस कार्यक्रम को हम लोग कर रहे हैं और पूरे बिहार के लोगों से आग्रह करेंगे कि वह भी अपने-अपने मां के नाम एक पेड़ लगाए। बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में खास तौर पर पहाड़ों में नदियों किनारे वृक्षारोपण की कितनी संभावनाएं हैं और क्या-क्या हो सकता हैं इन सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा भी हुई है।
"आने वाले दिनों में 4 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे"
वन पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में 4 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे। बिहार सरकार भी जल जीवन हरियाली के तहत बिहार में वृक्षारोपण का कार्य कर रही है और ऐसे में दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए वृक्षारोपण के कार्य को किया जाएगा। ताकि जलवायु परिवर्तन से जूझ रही दुनिया को बचाया जा सके।