Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jun, 2022 06:24 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड'''' में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि सभी सरकारी...
पटनाः केंद्र सरकार के द्वारा अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी दिए जाने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आभार व्यक्त किया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार सरकार आने वाले 18 महीनों में मिशन मोड से सरकारी विभागों में 10 लाख नौकरियां देगी। यह कदम स्वागत योग्य है l हम इस निर्णय के लिए उनके आभारी हैं और इससे देश की युवाशक्ति में नई ऊर्जा और उत्साह उत्पन्न होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड'' में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है।