Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2023 12:37 PM
बताया जा रहा है कि समस्तपुर गांव निवासी राजद नेता किशोर कुमार महतो उर्फ विधायक जी (31) चाय पीने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद जलालपुर...
छपरा: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष की हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव रखकर जमकर बवाल काटा।
चाय पीने के बाद वापस लौट रहे थे राजद नेता
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि समस्तपुर गांव निवासी राजद नेता किशोर कुमार महतो उर्फ विधायक जी (31) चाय पीने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद जलालपुर की तरफ फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। बता दें कि मृतक किशोर महतो जमीन में बालू के कारोबार से भी जुड़कर काम कर रहे थे।