Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Oct, 2024 02:43 PM
बिहार में सारण जिले की पुलिस ने 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान में 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि विशेष अभियान में शराब कारोबार में 06, शराब सेवन में 16, वारंट 04, जालसाजी 01, हत्या के...
छपरा: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान में 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि विशेष अभियान में शराब कारोबार में 06, शराब सेवन में 16, वारंट 04, जालसाजी 01, हत्या के प्रयास में 05, हत्या में 01, एवं 01 एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-37 वाहनों से 59 हज़ार रुपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही 501 लीटर देशी शराब , 23.385 लीटर विदेशी शराब ,01 स्कुटी, 01 मोटरसाइकिल एवं 17 हज़ार 500 रूपया बरामद किया गया है ।