Edited By Ramanjot, Updated: 20 Jul, 2025 09:27 PM

सावन का पवित्र महीना शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। खासकर सोमवार का दिन, जब व्रत, पूजा और भक्ति का रंग पूरे वातावरण में छा जाता है।
Sawan Mehndi Design:सावन का पवित्र महीना शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। खासकर सोमवार का दिन, जब व्रत, पूजा और भक्ति का रंग पूरे वातावरण में छा जाता है। इस दौरान हाथों पर मेहंदी रचाना एक शुभ परंपरा मानी जाती है, और जब बात सावन की दूसरी सोमवारी की हो, तो मेहंदी के डिजाइनों में भगवान शिव की झलक साफ नजर आती है।
बिहार में भी इस बार महिलाओं और युवतियों में भोलेनाथ से जुड़े मेहंदी डिजाइनों का क्रेज देखने को मिल रहा है। चाहे पटना हो, गया, भागलपुर या दरभंगा – हर जगह की महिलाएं शिव-आकृति वाले मेहंदी डिजाइनों से अपनी भक्ति का इज़हार कर रही हैं।
शिव भक्ति से प्रेरित ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन्स
त्रिशूल डिजाइन मेहंदी – त्रिशूल शिवजी का प्रमुख शस्त्र है। इसे सावन में हाथों पर सजाना बेहद शुभ माना जाता है।

डमरू पैटर्न मेहंदी – डमरू की लहरदार आकृति वाला डिज़ाइन बहुत आकर्षक लगता है और यह भगवान शिव की उपासना का प्रतीक भी है।

ॐ चिन्ह वाली मेहंदी – आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़ा यह प्रतीक आपके हाथों को खास बनाता है और पूजा के समय एक अलग शांति का अनुभव कराता है।

शिव ध्यान मुद्रा डिज़ाइन – शिव जी की ध्यान लगाते हुए आकृति को दर्शाने वाले मेहंदी पैटर्न इस बार सावन में खास ट्रेंड में हैं।

ओम और फूलों का मिक्स डिज़ाइन – ओम के साथ पुष्प आकृतियों का मेल एक खूबसूरत धार्मिक आर्ट का रूप लेता है।

नंदी बेल की आकृति वाली मेहंदी – भगवान शिव के वाहन नंदी से प्रेरित यह डिजाइन भक्तिभाव के साथ अलग लुक देता है।

चंद्रकोर शिव लुक – भगवान शिव के मस्तक पर स्थित चंद्रमा की डिजाइन हाथों की सुंदरता को बढ़ा देती है।

रुद्राक्ष मोटिफ़ मेहंदी डिज़ाइन – शिव भक्ति में रुद्राक्ष का स्थान सर्वोपरि है। इसका पैटर्न मेहंदी में शामिल करना बेहद खास है।
