Edited By Ramanjot, Updated: 20 Sep, 2021 06:00 PM

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अहियापुर के जियालाल चौक का रहने आयुष सातवीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता विवेकानंद सिंह प्राइवेट टीचर हैं। बताया जा रहा है कि आयुश की मां ने पढ़ाई के लिए उसकी थोड़ी पिटाई कर दी थी। इसी के चलते जब वह अखराघाट स्थित...
पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मां की डांट से नाराज छात्र ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्र कोचिंग से लौटते समय नदी में कूद गया। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने उसकी जान बचा ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अहियापुर के जियालाल चौक का रहने वाला आयुष सातवीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता विवेकानंद सिंह प्राइवेट टीचर हैं। बताया जा रहा है कि आयुश की मां ने पढ़ाई को लेकर के लिए उसकी पिटाई कर दी थी। इसी के चलते जब वह अखराघाट स्थित कोचिंग से लौट रहा था तो उसने अखराघाट पुल से नदी से छलांग लगा दी। वह साइकिल पुल पर ही छोड़कर स्कूल बैग पीठ पर लिए नदी में कूद गया।
वहीं घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने छात्र को नदी में छलांग लगाते देखा तो वह शोर मचाने लगीं। इसके बाद कुछ युवकों ने पानी में कूदकर उसे बाहर निकाल लिया। छात्र के पेट से पानी निकलने के बाद उसे होश में लाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सिकन्दरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए।