Edited By Nitika, Updated: 31 Mar, 2023 11:37 AM
लालू परिवार में इन दिनों खुशियां हैं। उनके बेटे तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न प्राप्त हुआ है। बच्ची के जन्म के बाद से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच दादा लालू यादव ने अपनी पोती का नामकरण भी मां दूर्गा के छठे स्वरूप पर किया है। वहीं अब तेजस्वी...
पटनाः लालू परिवार में इन दिनों खुशियां हैं। उनके बेटे तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न प्राप्त हुआ है। बच्ची के जन्म के बाद से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच दादा लालू यादव ने अपनी पोती का नामकरण भी मां दूर्गा के छठे स्वरूप पर किया है। वहीं अब तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी अपनी भतीजी को मिलने दिल्ली पहुंच गए।
तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर भतीजी कात्यायनी के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लेकर खुश नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप ने लिखा कि "नन्ही सी परी से मिलकर आज जो खुशी और सुकून की अनुभूति हुई उसे शब्दों में बयां नही कर सकता। पूरे परिवार का नाम रौशन करो, सदा खुश रहो यही ईश्वर से प्रार्थना है मेरी।"
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ ही दिन पहले पिता बने हैं। चैत्र नवरात्रि में उनकी पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है। राम नवमी के दिन तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई तेजस्वी की बेटी का नाम पिता लालू यादव ने मां दुर्गा के स्वरूप पर 'कात्यायनी' रखा है।