सोशल मीडिया पर दिखी लालू परिवार की खींचतान, तेज प्रताप ने बढ़ाया ‘राजनीतिक सस्पेंस’

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Oct, 2025 08:43 PM

tej pratap yadav unfollow tejashwi yadav on twitter

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले लालू प्रसाद यादव परिवार (Lalu Yadav Family) की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले लालू प्रसाद यादव परिवार (Lalu Yadav Family) की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अनफॉलो कर दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी अब भी अपने बड़े भाई को फॉलो करते हैं, लेकिन तेज प्रताप के इस कदम ने बिहार की सियासत (Bihar Politics) में नई हलचल पैदा कर दी है।

पहले भी तोड़ चुके हैं पारिवारिक कनेक्शन

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर परिवार से दूरी बनाई हो। इससे पहले उन्होंने अपनी बहनों मीसा भारती (Misa Bharti) और हेमा यादव (Hema Yadav) को भी अनफॉलो कर दिया था।
अब तेज प्रताप केवल पांच अकाउंट्स को फॉलो करते हैं, जिनमें उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बहन राज लक्ष्मी यादव (Raj Laxmi Yadav) शामिल हैं।

नई पार्टी ‘JJD’ के साथ नई राह पर तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने अब अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने की ठानी है। उन्होंने हाल ही में जनशक्ति जनता दल (Jan Shakti Janata Dal - JJD) नाम की नई पार्टी बनाई है। उन्होंने घोषणा की है कि 13 अक्टूबर को उनकी पार्टी पहली उम्मीदवार सूची (First Candidate List) जारी करेगी। तेज प्रताप ने कहा — “मैं 13 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। महुआ सीट (Mahua Seat) से खुद चुनाव लड़ूंगा और बड़े ऐलान करूंगा।” यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इससे आरजेडी में चल रही अंदरूनी दरार और गहरी होती दिख रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!