Edited By Harman, Updated: 29 Nov, 2024 10:49 AM
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फ्री बिजली को लेकर एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हमलोग 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। साथ ही बिजली बिल माफ किया जाएगा।
पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली को लेकर एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम लोग 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे।
दरअसल,विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है। स्मार्ट मीटर से लोगों को परेशानी हो रही है। स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर की वजह से लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। पूरे देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिल रही है। 2025 में अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। साथ ही बिजली बिल माफ किया जाएगा।
गौरतलब हो कि तेजस्वी ने कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान भी कहा था कि डबल इंजन भाजपा और एनडीए के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है। बिहार की जनता महंगी बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है। लोग बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत लेकर हमारे पास आते हैं। साथ ही उन्होनें कहा था कि अगर 2025 में हम बिहार विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो 200 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा देंगे।