Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2024 08:46 AM
बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को बालू कारोबारी देवराज राय की हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को बालू कारोबारी देवराज राय की हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय श्रीराम राय के रूप में हुई है। श्रीराम बालू घाट पर ट्रक और ट्रैक्टर की लोडिंग का काम करवाता था। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि श्रीराम रात में बालू घाट पर काम करने गया था। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे फोन किया, जिसमें उसने जल्द लौटने की बात कही थी। लेकिन सुबह तक भी वह नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि सुबह गांव के कुछ लोग बकरी चराने के लिए तीर्थकॉल बगीचे की तरफ गए, जहां झाड़ियों में श्रीराम का खून से लथपथ शव मिला। जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद संदेश थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया। पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही इस मामले में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पिछले साल 6 नवंबर को पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र के थाना गेट पर हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी देवराज राय को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी जिसमें मृतक राम सिंह नामजद आरोपी था।