"CM नीतीश और तेजस्वी की यात्रा में बड़ा फर्क," बोले चिराग - मुख्यमंत्री सत्ता में रहते हुए भी जनता के लिए दरवाजा हमेशा खुला रखते

Edited By Harman, Updated: 04 Dec, 2024 10:09 AM

there is a big difference between the travel of nitish and tejashwi

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला है। वहीं सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की यात्रा...

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला है। वहीं सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की यात्रा में एक बड़ा फर्क है। नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़े रहने की सोच रखते हैं। वहीं तेजस्वी का सत्ता में रहते हुए जनता के लिए दरवाजा बंद हो जाता था।

"तेजस्वी को केवल विपक्ष में रहकर ही जनता की याद........
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए और तेजस्वी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश सत्ता में रहते हुए भी जनता से संपर्क बनाए रखते हैं और उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहता है। वहीं, जब तेजस्वी सत्ता में थे, तब उनका दरवाजा जनता के लिए बंद हो जाता था, और अब जब वह विपक्ष में हैं तो उन्हें जनता की याद आती है। यह एक विरोधाभास है। सत्ता में रहते हुए जनता से जुड़ना चाहिए और यह खूबसूरती हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में है, जो सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़ाव बनाए रखते हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने जो कहा है वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गंभीर विषय है, जिस पर विचार और चर्चा होनी चाहिए। फर्टिलिटी रेट में लगातार गिरावट हो रही है और यह चिंता का विषय बन चुका है। आजकल फर्टिलिटी रेट 2.1 के आसपास रहना चाहिए, लेकिन यह गिरकर काफी कम हो गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!