Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Nov, 2024 12:29 PM
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनी कमेटी ने सिफारिश की है कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' होना चाहिए। हम भी इसके पक्ष में हैं।...
गया: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनी कमेटी ने सिफारिश की है कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' होना चाहिए। हम भी इसके पक्ष में हैं।
'UCC पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा'
जीतन राम मांझी ने कहा कि UCC पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि हिन्दुस्तान एक संस्कृति का देश नहीं है। अनेक संस्कृतियां हैं, अनेक वेशभूषा हैं, अनेक खान-पान हैं। ऐसी परिस्थिति में सोच समझकर निर्णय लिया जाएगा, संसद में लोग इसपर विचार-विमर्श करेंगे। उसके बाद जो सर्वसम्मति बनेगी उसके आधार पर UCC लागू करने की बात आएगी।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि आज भारत दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से विकसित होने वाला राष्ट्र बन गया है... इसलिए अब एक देश एक कानून की जरूरत है। UCC की जरूरत है और कई राज्यों में NRC भी लाने की जरूरत है।