Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jul, 2022 02:28 PM

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पूसा थाना के बथुआ गांव के कुछ लोग बुधवार की देर रात एक शादी समारोह मे भाग लेने ताजपुर कार से जा रहे थे। इस दौरान सब्जी मंडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस...
समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पूसा थाना के बथुआ गांव के कुछ लोग बुधवार की देर रात एक शादी समारोह मे भाग लेने ताजपुर कार से जा रहे थे। इस दौरान सब्जी मंडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना मे कार पर सवार राजीव राय (28) एवं विजय राय (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।