Bihar News: चोरी का ट्रक काटकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2024 04:29 PM

vehicle cutter gang busted 4 accused arrested

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा चिमनी परिसर में विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एक ट्रक को काट कर उसके स्क्रैप को पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। पुलिस टीम को...

Bihar News: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना की पुलिस ने चोरी का ट्रक काटकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया सूचना मिली थी कि फुलवरिया गांव के समीप बाबा चिमनी पर कुछ लोग चोरी का ट्रक काट रहे हैं और उसे कबाड़ी में बेचने की फिराक में हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा चिमनी परिसर में विधिवत छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एक ट्रक को काट कर उसके स्क्रैप को पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर सभी व्यक्ति इधर उधर भागने लगे जिसमें 04 व्यक्तियों को वहां मौजूद पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ाए चारों व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में एक आधा कटा हुआ छह चक्का ट्रक, एक पिकअप वाहन जिस पर ट्रक का स्क्रैप लदा हुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिसका कागजात मांगने पर उन लोगों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। 

इसके बाद चारों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी दीपक कुमार, मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी छठी लाल कुमार, दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी अमरनाथ ठाकुर तथा गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मुकेश कुमार तिवारी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि चारों लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(4)/317(5)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!