Edited By Harman, Updated: 07 Sep, 2024 11:50 AM
पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार की देर शाम दो गुटों के बीच आपस में हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
पटना: पटना के फुलवारीशरीफ में शुक्रवार की देर शाम दो गुटों के बीच आपस में हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
मवेशियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के कारण हुआ विवाद
घटना के संबंध में सिटी एसपी पश्चिम अभिनव धीमान ने बताया कि 3 सितंबर को फुलवारीशरीफ पुलिस ने 38 मवेशियों के साथ एक ट्रक को जब्त किया था। सभी मवेशियों को गौशाला में रखा गया था। पुलिस को सूचना दिए बगैर शुक्रवार को मवेशियों को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। जिसका एक पक्ष ने विरोध कर दिया। जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर पथराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच मामला को शांत करवाया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सिटी एसपी पश्चिम ने बताया कि पूरे इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इलाके में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।