Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Aug, 2024 03:45 PM
#BiharNews #KatiharNews #Bridge #BridgeCollapsed
बिहार(Bihar) में पुल गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला कटिहार से सामने आया है, जहां निर्माणधीन पुल के दो पिलर गंगा नदी में समा गए।
कटिहार: बिहार(Bihar) में पुल गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला कटिहार से सामने आया है, जहां निर्माणधीन पुल के दो पिलर गंगा नदी में समा गए।