जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की उठी मांग, अभ्यर्थियों ने लगाए धांधली के आरोप

Edited By Harman, Updated: 25 Sep, 2024 10:08 AM

demand raised to cancel jssc cgl exam candidates alleged rigging

झारखंड में एक बार फिर जेएसएससी सीजीएल एक्जाम कंडक्ट में एक बड़ा धांधली का आरोप लगा है। अभ्यर्थियों ने रांची में महाजुटान कर राज्य सरकार से इस पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच की भी मांग रखी गई है।

रांची: देशभर में नीट पेपर लीक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हमेशा से ही विभिन्न परीक्षा में गड़बड़ी का दंश झेलते रहा झारखंड में एक बार फिर जेएसएससी सीजीएल एक्जाम कंडक्ट में एक बड़ा धांधली का आरोप लगा है। दरअसल, जेएसएससी सीजीएल परीक्षार्थियों का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद कर सरकार ने ऑफलाइन पेपर लीक करवाया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच और परीक्षा को रद्द किया जाए।

गौरतलब हो कि झारखंड में 21 और 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी। झारखंड में लगभग 8 साल के बाद जेएसएससी सीजीएल का एग्जाम लिया गया। एग्जाम लेने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखी गई। इसके बावजूद इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। अभ्यर्थियों ने रांची में महाजुटान कर राज्य सरकार से इस पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच की भी मांग रखी गई है। छात्रों की माने तो एक दागी कंपनी को बार-बार एग्जाम कंडक्ट करने के लिए बहाल किया जा रहा है। जिसके चलते विद्यार्थियों का भविष्य इस राज्य में अंधकार में है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!