Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Aug, 2024 04:22 PM
धनबाद में कोयला व्यापारी और स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद कुमार के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। प्रमोद सिंह पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापेमारी चल रही
धनबाद: धनबाद में कोयला व्यापारी और स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद कुमार के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। प्रमोद सिंह पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापेमारी चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रांची से पहुंची ED की टीम धनबाद के नगर सेक्टर-3 स्थित प्रमोद कुमार के आवास में छानबीन कर रही है। ईडी की टीम 4 इनोवा में सुरक्षाबलों के साथ पहुंची। छापेमारी एनआरएचएम में हुए 6.97 करोड़ के घोटाले को लेकर की जा रही है।
बता दें कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते प्रमोद सिंह ने करोड़ों का घपला किया था। प्रमोद पर ईडी कई बार कारवाई कर चुकी है। इससे पहले ईडी ने 4 जुलाई को छापेमारी की थी। प्रमोद सिंह के कई सहयोगियों के आवास पर भी ईडी के द्वारा छापेमारी की गई थी। इस दौरान चार वाहनों को भी जब्त किया गया था। ईडी ने 11 जुलाई को प्रमोद को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था, लेकिन प्रमोद अस्वस्थ होने का आवेदन देकर कार्यालय नहीं गए थे।