Edited By Khushi, Updated: 27 Feb, 2023 01:15 PM

झारखंड के जमशेदपुर जिले के कदमा बाजार में भीषण आग लग गई है, जिसमें 15 से 20 दुकानें जलकर राख हो गई है।
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले के कदमा बाजार में भीषण आग लग गई है, जिसमें 15 से 20 दुकानें जलकर राख हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

15-20 दुकानें जलकर राख
बताया जा रहा है कि मछली बाजार के ठीक सामने वाली लाइन में आज सुबह 7 बजे के करीब कुछ दुकानदारों ने आग की लपटें उठती देखी तो तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
हालांकि जब तक दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी भी कई दुकानों से धुंआ उठ रहा है। वहीं, इस हादसे में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है।