धनबाद SNMMCH से चोरी हुआ नवजात बरामद, अस्पताल कर्मी समेत 4 गिरफ्तार; ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Edited By Harman, Updated: 30 Dec, 2025 10:33 AM

the newborn baby stolen from dhanbad snmmch has been recovered

धनबाद: झारखंड के धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SNMMCH) से चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में नवजात को चुराने वाली महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

धनबाद: झारखंड के धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) से चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में नवजात को चुराने वाली महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अस्पताल कर्मी समेत चार गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया है कि पैसों के लालच में एक मां की गोद सूनी कर दूसरी महिला की गोद भरने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने इस मामले में अस्पताल कर्मी इश्तियाक अंसारी, दलाल की भूमिका निभाने वाले हसिमुद्दीन अंसारी, बच्चे को लेने के लिए पैसे देने वाले कौशल कुमार सिंह और अभिलाषा सिंह को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कारर्वाई करते हुए चोरी गए नवजात को बरामद किया और पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया।        

नर्स के भेष में आई महिला बच्चे को जांच के बहाने ले गई

एसपी ने बताया कि 25 दिसंबर को टुंडी के मुनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे गांव निवासी शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता मरांडी ने एसएनएमएमसीएच में एक बेटे को जन्म दिया था। 27 दिसंबर की रात करीब 8 बजे गायनी वार्ड से नवजात बच्चे की चोरी कर ली गई। एक महिला नर्स के भेष में वार्ड में आई और बच्चे को जांच कराने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई। काफी देर तक बच्चे के वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए और बार-बार नर्सिंग स्टाफ से गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 28 दिसंबर को जब मामला उजागर हुआ तो अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस हरकत में आई। 

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक महिला नवजात को गोद में लेकर अस्पताल परिसर से बाहर जाती हुई नजर आई। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर छापामारी की और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। सिटी एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में अस्पताल के अंदर से सहयोग मिलने के कारण चोरी को अंजाम दिया गया। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह की घटनाओं में कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं है। नवजात को सकुशल बरामद किए जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!