Edited By Khushi, Updated: 21 Jan, 2026 05:59 PM

Ranchi News: रांची में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जो साफ-सुथरे, हरियाली से भरपूर और रहने लायक होते हैं। बाहर से आने वाले लोग भी इन मोहल्लों की सुंदरता और शांति के कारण यहां रहना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं रांची के तीन प्रमुख खूबसूरत मोहल्लों के बारे में।
Ranchi News: रांची में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जो साफ-सुथरे, हरियाली से भरपूर और रहने लायक होते हैं। बाहर से आने वाले लोग भी इन मोहल्लों की सुंदरता और शांति के कारण यहां रहना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं रांची के तीन प्रमुख खूबसूरत मोहल्लों के बारे में।

1. अशोकनगर (रोड नंबर 1, 2, 3, 4)
अशोकनगर का यह इलाका एक प्लान्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी है। यहां की सड़कों पर 90 डिग्री के रूट मिलने के कारण पूरी कॉलोनी व्यवस्थित नजर आती है। हर मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए झूले और पार्क हैं। हर गेट पर सुरक्षा और दोनों तरफ सुंदर पलाश के पेड़ हैं। शाम के समय यह जगह और भी मनमोहक नजर आती है। यहां की साफ-सफाई और सन्नाटा लोगों को ताजगी और शांति देता है।

2. कांके कॉलोनी
कांके कॉलोनी में चलते-चलते आपको पुराने हेरिटेज बंगले दिखाई देंगे, जो लगभग 100 साल पुराने हैं। यहां सुंदर लाल कोठी भी है, जो फिल्मी सेट जैसी दिखती है। कांके डैम से आने वाली ताजी हवा और डैम का मनोरम दृश्य इसे और खास बनाता है। पार्क और हरियाली की वजह से यह इलाका भी रांची के लोगों की पसंदीदा जगह है।

3. हरमू बाईपास कॉलोनी
हरमू के कुछ कॉलोनी इलाकों में निगम पार्क बनाए गए हैं। यह पार्क पूरी तरह मेंटेन किए हुए हैं, जिसमें बच्चों के खेलने, बैठने और वॉकिंग करने के अलग-अलग क्षेत्र हैं। हरियाली और साफ-सफाई की वजह से लोग यहां रहना पसंद करते हैं।
इन मोहल्लों में मकानों का किराया आमतौर पर 5,000 से 15,000 रुपये के बीच है। ये इलाके न सिर्फ रहने के लिए आरामदायक हैं बल्कि घूमने-फिरने के लिए भी आकर्षक हैं।