Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Jul, 2024 04:11 PM

बिहार के जमुई जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक ही परिवार के दो बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई है। वहीं, मासूमों की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है।
जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक ही परिवार के दो बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई है। वहीं, मासूमों की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया पंचायत के पतलघटा गांव का है। मृतक बच्चों की पहचान पतलघट्टा निवासी मनोज दास की 12 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और सात वर्षीय नाती अनीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बरहट प्रखंड के लखय गांव निवासी अजय दास का पुत्र अनीश अपनी नानी के घर आया हुआ था। बुधवार की रात सोए अवस्था में अनीस और रानी को सांप ने डस लिया।
वहीं, इसके बाद दोनों बच्चों को सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा रेफर कर दिया। बच्चों को शेखपुरा ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। दोनों बच्चों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।