Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2024 11:47 AM
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया बलथरी चेकपोस्ट पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में तहखाना बनाकर 139 पैकेट में रखी गई 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत 10 करोड़ रुपए है। बरामद चरस नेपाल से...
गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से नेपाल से दिल्ली भेजी जा रही 71 किलोग्राम चरस बरामद की है। इसके साथ ही दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया बलथरी चेकपोस्ट पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में तहखाना बनाकर 139 पैकेट में रखी गई 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की कीमत 10 करोड़ रुपए है। बरामद चरस नेपाल से दिल्ली ले जाई रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा निवासी सुदीश कुमार और पताही थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी मंदीप कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।