Edited By Ramanjot, Updated: 06 Aug, 2024 04:23 PM
बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर शरणार्थियों के आने की सूचना पर विजय चौधरी ने कहा कि सीएए कानून के तहत जो प्रावधान है उसके तहत अगर कोई आदमी इसका लाभ उठाना चाहता है तो कानूनी प्रावधानों के तहत वह इसका लाभ उठा सकता है। वहीं ED द्वारा तेजस्वी यादव और 11...
पटनाः बांग्लादेश मामले को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं। मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। सभी चीजों पर सरकार की नजर है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सजग रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी मामले पर संज्ञान ले रही। हमलोग चाहते हैं कि बांग्लादेश मे शांति व्यवस्था जल्द बहाल हो।
|
बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर शरणार्थियों के आने की सूचना पर विजय चौधरी ने कहा कि सीएए कानून के तहत जो प्रावधान है उसके तहत अगर कोई आदमी इसका लाभ उठाना चाहता है तो कानूनी प्रावधानों के तहत वह इसका लाभ उठा सकता है। वहीं ED द्वारा तेजस्वी यादव और 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किए जाने पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा की एजेंसी जांच कर रही है। जांच में कोई दस्तावेज प्रमाण सामने आते हैं और यह प्रक्रिया लंबी चलती है जिसमें कई पड़ाव आते हैं। तो जांच के दौरान अगर कुछ बात सामने आई है तो इसमें हमें क्या कहना। यह न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही कार्रवाई है।
वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन को लेकर संसद में बिल लाने के संबंध में विजय चौधरी ने कहा कि अभी तो बात चल रही है। कागज निकलकर सामने आने दीजिए। उसके बाद पार्टी अपनी प्रतिक्रिया रखेगी।