Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jul, 2024 01:03 PM

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के माइक बंद करने वाले आरोप को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये गलत आरोप है कि नीति आयोग की बैठक में किसी का (ममता बनर्जी) माइक बंद कर दिया गया। वहां पर माइक का कंट्रोल उस जगह बैठे...
पटनाः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के माइक बंद करने वाले आरोप को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि ये गलत आरोप है कि नीति आयोग की बैठक में किसी का (ममता बनर्जी) माइक बंद कर दिया गया। वहां पर माइक का कंट्रोल उस जगह बैठे इंसान का होता बाकि किसी का नहीं, तो ये बात बोलना झूठ है।
"यह विपक्ष की सोची-समझी रणनीति थी"
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आक्रामक तरीके से बैठक छोड़कर चली गई, मुझे लगता है कि यह व्यवहार गलत था। ऐसा लगता है जैसे यह विपक्ष की सोची-समझी रणनीति थी- ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ये साजिश की गई थी... अगर किसी राज्य को लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है, तो नीति आयोग वह मंच है जहां आप उस मुद्दे को उठा सकते हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। इस मीटिंग में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। लेकिन ममता बनर्जी बैठक से भड़कते हुए बाहर निकल आईं। बाहर निकलने के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार को) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मेरा माइक म्यूट कर दिया गया। मुझे केवल पांच मिनट बोलने की अनुमति दी गई। मुझसे पहले के लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की।