बिहार में चिराग पासवान का 100% स्ट्राइक रेट, LJP (R) ने अपनी सभी 5 सीटों पर लहराया जीत का परचम

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jun, 2024 12:18 PM

chirag paswan party ljp r won all its 5 seats

हाजीपुर (सु) सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी शिवंचद्र राम को एक लाख 70 हजार 105 मतों के अंतर से शिकस्त दी। चुनाव आयोग के अनुसार,...

पटना: बिहार लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Elections) में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी -रामविलास (लोजपा-आर) के प्रत्याशी ने अपनी सभी पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक लोजपा (रामविलास) को सीटों में तालमेल के तहत पांच सीट हाजीपुर (सु), वैशाली, जमुई (सु) ,खगडिया और समस्तीपुर (सु) मिली। लोजपा (रामिवलास) के प्रत्याशी ने सभी पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया। 

चिराग ने शिवंचद्र राम को दी करारी शिकस्त
हाजीपुर (सु) सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी शिवंचद्र राम को एक लाख 70 हजार 105 मतों के अंतर से शिकस्त दी। चुनाव आयोग के अनुसार, लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार चिराग पासवान को 615718 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी शिवचंद्र राम को 445613 मत मिले। जमुई (सु) संसदीय क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी और चिराग पासवान के बहनोई अरूण भारती ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार अर्चना कुमारी को एक लाख 12 हजार 482 मतों के अंतर से पराजित किया। अरूण भारती को 509046 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी अर्चना कुमारी को 396564 मत मिले। समस्तीपुर (सु) संसदीय संसदीय सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी को एक लाख 87 हजार 251 मतों के अंतर से पराजित किया। शांभवी चौधरी को 579786 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी हजारी को 392535 मत मिले। 

वैशाली से वीणा देवी ने 89, 634 मतों से हासिल की जीत 
वैशाली संसदीय संसदीय सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उम्मीदवार वीणा देवी ने राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को 89 हजार 634 मतों के अंतर से पराजित किया। चुनाव आयोग के अनुसार, लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार वीणा देवी को 567043 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी शुक्ला को 477409 मत मिले। खगड़िया संसदीय संसदीय सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उम्मीदवार राजेश वर्मा ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) प्रत्याशी संजय कुमार को एक लाख 61 हजार 131 मतों के अंतर से पराजित किया। चुनाव आयोग के अनुसार, लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार राजेश वर्मा को 538657 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी संजय कुमार को 377526 मत मिले। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!