फ्लोर टेस्ट में पास हुई हेमंत सरकार, प्रस्ताव के पक्ष में मिले 45 वोट; आज ही होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Edited By Khushi, Updated: 08 Jul, 2024 12:55 PM

hemant sarkar passed the floor test got 45 votes in favor

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन ने आज यानी 8 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। बहुमत साबित करने के बाद आज ही सोरेन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

रांची: झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन ने आज यानी 8 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। बहुमत साबित करने के बाद आज ही सोरेन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

बता दें कि प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट मिले हैं जबकि प्रस्ताव के विपक्ष में शुन्य वोट मिले हैं। विपक्ष ने वोटिंग से किनारा कर लिया। बताया जा रहा है कि जब विधानसभा में विश्वास मत पारित किया जा रहा था तब बोरियों विधायक लोबिन हेम्ब्रम और चमरा लिंडा ने भी अपना हाथ खड़ा किया था। बहुमत के लिए न्यूनतम 39 मतों की जरूरत थी, लेकिन हेमंत सरकार को 45 वोट मिले हैं। वहीं, आज शाम को ही मंत्रिमंडस विस्तार होगा। बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाला में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी और फिर मंत्रिपद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे के 3 ही मंत्री रह गये थे। आलमगीर आलम की जगह नया मंत्री बनाया जाना था। अब अल्पसंख्यक समुदाय से इरफान अंसारी ही एकमात्र विधायक हैं, इसलिए उनका मंत्री बनना तय है।

इसके अलावा भी कुछ नये चेहरे दिख सकते हैं। नये मंत्री कल ही राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। झामुमो कोटे से मंत्रिमंडल में मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल अंसारी, बेबी देवी, बसंत सोरेन और दीपक बरुआ का शामिल होना तय माना जा रहा है। जेएमएम से बैद्यनाथ राम को 12वें मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं, राजद कोटो से सत्यानंद भोक्ता की मंत्रिमंडल में जगह पक्की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!