Edited By Ramanjot, Updated: 24 Aug, 2024 08:49 AM
अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया, “सेवारत कर्मियों के लिए मुफ्त जीवन बीमा लाभ तैयार किया गया है। प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इसमें आत्महत्या भी शामिल होगी।” उन्होंने बताया “ ड्यूटी के दौरान कर्मियों के...
पटना: बिहार पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यदि उसके किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2.30 करोड़ रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा। बिहार पुलिस ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
दिव्यांग को 1.50 करोड़ रुपए तक का बीमा लाभ
अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया, “सेवारत कर्मियों के लिए मुफ्त जीवन बीमा लाभ तैयार किया गया है। प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इसमें आत्महत्या भी शामिल होगी।” उन्होंने बताया “ ड्यूटी के दौरान कर्मियों के लिए दुर्घटनावश मृत्यु होने पर बीमा लाभ 2.30 करोड़ रुपए तक होगा। यदि किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 1.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बीमा लाभ मिलेगा।” उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्मिक दिव्यांग हो जाता है तो उसे 1.50 करोड़ रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा।
सेवानिवृत्त कर्मियों को भी मिलेगा विशेष वेतन पैकेज
गंगवार ने कहा कि पहली बार बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी विशेष वेतन पैकेज का लाभ दिया जाएगा। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बीमा प्रावधानों में ड्यूटी के दौरान दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में कर्मियों की बेटियों की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा भी शामिल है।