Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2024 01:35 PM
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका में दिए गए बयानों को देश विरोधी बताया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राहुल...
पटनाः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका में दिए गए बयानों को देश विरोधी बताया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है।
मांझी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
जीतनराम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट साझा कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है, उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
"राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दें"
वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि रही बात आरक्षण की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दें।