इंडियन आइडल के सेट पर धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े जितेंद्र, रैपर बादशाह की आंखों से भी निकले आंसू

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2025 12:30 PM

jitendra broke down remembering dharmendra rapper badshah also shed tears

धर्मेंद्र स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और कुछ समय अस्पताल में भर्ती भी रहे। हालत में सुधार होने पर उन्हें घर ले जाया गया, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। इसी महीने उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे देखने...

Jitendra remembering Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी शोज तक, हर जगह धर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि दी जा रही है। 

इंडियन आइडल में धर्मेंद्र को दी गई भावुक श्रद्धांजलि 

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के एक एपिसोड में धर्मेंद्र को खास श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आए जितेंद्र (Jitendra) अपने दोस्त धर्मेंद्र को याद करते-करते भावुक हो गए। जितेंद्र ने कहा- “बहुत नेक इंसान थे। मेरी जिंदगी में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।” जैसे-ही धर्मेंद्र का ट्रिब्यूट वीडियो चला, पूरा माहौल भावुक हो उठा। रैपर और जज बादशाह भी अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और उनकी आंखें नम हो गईं। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sonytvofficial

 

 

फैंस ने कहा- ‘मिस यू धरमजी’ 

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने वाले वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं “मिस यू धरमजी…” “आप इतनी जल्दी क्यों चले गए…”। 

लंबे समय से बीमार चल रहे थे धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और कुछ समय अस्पताल में भर्ती भी रहे। हालत में सुधार होने पर उन्हें घर ले जाया गया, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। इसी महीने उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए अब फैंस भावुक रूप से इंतजार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!