Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2024 11:15 AM
बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का असली गुनाहगार लालू प्रसाद यादव एवं उनका परिवार है। लालू परिवार ने अपनी तिजोरी भरने के लिए बिहार के सरकारी खजाने को खाली कर दिया, जिसका खामियाजा...
पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) एवं उनके परिवार पर समाजवाद का मुखौटा लगाकर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन का असली गुनाहगार लालू परिवार है।
बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का असली गुनाहगार लालू प्रसाद यादव एवं उनका परिवार है। लालू परिवार ने अपनी तिजोरी भरने के लिए बिहार के सरकारी खजाने को खाली कर दिया, जिसका खामियाजा प्रदेश की 14 करोड़ जनता आज भी भुगत रही है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुए अनेकों घोटाले और लाचार व्यवस्था की वजह से बिहार विकास की दौड़ में देश के बाकी अन्य राज्यों से पीछे छूट गया।
कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने फर्जी समाजवाद का मुखौटा लगाकर देश में भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान स्थापित किया।