Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jun, 2024 12:22 PM

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ समस्या ये है कि वे अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं कर पाते।
दिल्ली/पटना: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ समस्या ये है कि वे अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं कर पाते।
"नीतीश कुमार के कुछ लोग भाजपा के साथ ज्यादा"
पप्पू यादव ने कहा कि हमें लग रहा है कि नीतीश कुमार के अपनों के द्वारा उनके साथ कोई साजिश न हो जाए। पप्पू यादव ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कुछ लोग भाजपा के साथ ज्यादा हैं। पप्पू यादव ने अंदेशा जताया है कि नीतीश कुमार के साथ बीजेपी किसी तरह की साजिश कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ तोड़ने का है।
"अफसरशाही नीतीश कुमार को ले डूबेंगे"
निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि जैसा नवीन पटनायक के साथ हुआ है, वैसा ही अब नीतीश कुमार के साथ होने जा रहा है। अफसरशाही नीतीश कुमार को ले डूबेंगे। वह अच्छे लीडर हैं। पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार जल्दी ही अस्थिर हो जाएगी।