‘डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड!’ तेजस्वी ने फिर जारी किया Crime बुलेटिन, गिनाई 87 आपराधिक घटनाएं

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Aug, 2024 02:03 PM

tejashwi again released the crime bulletin

बिहार की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने बीते तीन-चार दिनों में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा है...

पटना: बिहार की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने बीते तीन-चार दिनों में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा है।

‘BJP शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड!’
राजद नेता ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक क्राइम बुलेटिन भी जारी किया है। तेजस्वी ने पोस्ट करते हुए लिखा, "𝐁𝐉𝐏 शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड! क्या आपने 𝐂𝐌 नीतीश कुमार को रिकॉर्डतोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना? सुनेंगे भी नहीं?

आपके सूचनार्थ और ध्यानार्थ पेश है विगत 𝟑-𝟒 दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं:-
𝟏. सिवान में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या
𝟐. पटना में बीजेपी नेता अजय साह की गोली मार हत्या
𝟑. राजगीर में घूमने आए पर्यटक की गोली मारकर हत्या
𝟒. कैमूर में गोली मार एक शख्स की हत्या
𝟓. सहरसा में दिनदहाड़े जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या
𝟔. सुपौल में मछली व्यापारी की गोली मार कर हत्या
𝟕. पूर्णिया में चाकू से गोद युवक की बेरहमी से हत्या
𝟖. बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
𝟗. पटना में अपराधियों ने घर में घुस 𝟑𝟎 लाख के जेवर लूटे फिर गला दबा करी अधिवक्ता की हत्या
𝟏𝟎. जमुई में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या
𝟏𝟏. बेगूसराय में युवक की तेल छिड़क जिंदा जला की हत्या।
𝟏𝟐. बेगूसराय में पति-पत्नी व बच्चों का गला काट 𝟑 की हत्या
𝟏𝟑. जमुई में ट्रिपल मर्डर, 𝟑 की हत्या
𝟏𝟒. आरा में जमीन विवाद में मां-बेटों सहित 𝟑 की निर्मम हत्या
𝟏𝟓. मुंगेर में मासूम की हत्या
𝟏𝟔. पटना में एक युवक का शव मिला, अपराधियों ने की हत्या
𝟏𝟕. मधुबनी में युवक को छत से फेंक की हत्या।
𝟏𝟖. छपरा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका
𝟏𝟗. जहानाबाद में घर में घुस महिला की गोली मार हत्या
𝟐𝟎. नालंदा में पीट-पीट कर महिला की निर्मम हत्या
𝟐𝟏. मुजफ्फरपुर के बरुराज में युवक की बेरहमी से हत्या।
𝟐𝟐. पटना में मिस्त्री की गोली मारकर हत्या
𝟐𝟑. आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली।
𝟐𝟒. नालंदा में 𝟏𝟔 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बेरहमी से पीटा फिर आँखें निकाल की निर्मम हत्या
𝟐𝟓. दानापुर में एक युवक की गोलियों से भून हत्या
𝟐𝟔. मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या
𝟐𝟕. वैशाली में दो बच्चों की मां की हत्या
𝟐𝟖. मधुबन में 𝟏𝟗 वर्षीय युवती की कुल्हाड़ी से काट हत्या
𝟐𝟗. पटना में 𝐁𝐉𝐏 नेता की गोली मारकर हत्या
𝟑𝟎. सिवान में युवक की हत्या, बगीचे में लटकाया शव
𝟑𝟏. बेगूसराय में एक ही परिवार के 𝟒 सदस्यों की निर्मम हत्या
𝟑𝟐. गया में महिला की हत्या
𝟑𝟑. भागलपुर में मिले एक साथ 𝟓 शव
𝟑𝟒. पूर्णिया में छात्रा का शव मिला।
𝟑𝟓. पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के पति की गोली मार हत्या
𝟑𝟔. समस्तीपुर में नाबालिग लड़के को लगी गोली
𝟑𝟕. अररिया में गोली मार एक की हत्या
𝟑𝟖. नालंदा में अपहरण कर नाबालिग की हत्या
𝟑𝟗. सुपौल में नाबालिग लड़की की हत्या
𝟒𝟎. वैशाली में थाने से 𝟓𝟎𝟎 मी. दूर युवक की गोली मार हत्या
𝟒𝟏. शाहबाद क्षेत्र में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या
𝟒𝟐. शिवहर में नाबालिग लड़के की हत्या
𝟒𝟑. जहानाबाद में चाकू से गोदकर महिला की निर्मम हत्या
𝟒𝟒. बेगूसराय के फुलवरिया में युवक को मारी गोली
𝟒𝟓. पटना में ट्रैक्टर चालक की गोली मार हत्या
𝟒𝟔. जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म
𝟒𝟕. दरभंगा में नाबालिग से दुष्कर्म
𝟒𝟖. भभुआ में महिला से दुष्कर्म
𝟒𝟗. फुलवारीशरीफ में युवती से दुष्कर्म
𝟓𝟎. मोकामा में महिला से दुष्कर्म
𝟓𝟏. सहरसा में अपराधियों ने पुलिस पर किया हमला, दारोगा घायल
𝟓𝟐. कटिहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली
𝟓𝟑. चंपारण में बालू माफिया ने 𝐂𝐎 को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश
𝟓𝟒. पूर्णिया में मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
𝟓𝟓. गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों की मांगी फिरौती
𝟓𝟔. पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह के घर पर फायरिंग
𝟓𝟕. मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मांगी 𝟓 लाख रंगदारी नहीं देने पर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
𝟓𝟖. पटना के राजीव नगर में महिला पर अंधाधुंध फायरिंग
𝟓𝟗. पटना के खाजेकलां में बदमाशों ने की महिला पर फायरिंग
𝟔𝟎. पटना के 𝐁𝐍 कॉलेज के पास कई राउंड फायरिंग, दहशत में छात्र
𝟔𝟏. नालंदा में दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत
𝟔𝟐. वैशाली में पूर्व 𝐌𝐋𝐀 के पेट्रोल पंप पर की लूटपाट
𝟔𝟑. भोजपुर में बालू चालन ऑफिस से 𝟏𝟓 लाख की लूट
𝟔𝟒. पटना के फतुहा में फायरिंग कर व्यापारी के घर लूट
𝟔𝟓. पटना के अगमकुआं में 𝟏𝟐 लाख की लूट
𝟔𝟔. नौबतपुर में प्राइवेट बैंक से लाखों की लूट
𝟔𝟕. मसौढी में गोली मार फाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट
𝟔𝟖. बरौनी में व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों की लूट
𝟔𝟗. बिहटा में बैंक से निकली महिला से लूट
𝟕𝟎. पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में बैंक कर्मी से 𝟐.𝟏𝟕 की लूट
𝟕𝟏. समस्तीपुर में बाइक सवार से 𝟒 लाख लूटे
𝟕𝟐. पटना में अनेक व्यक्तियों के फ़ोन,पैसा व पर्स लूटे
𝟕𝟑. मुजफ्फरपुर के सकरा में घर में घुस लाखों की लूट
𝟕𝟒. सहरसा में सरेराह व्यक्ति को लूटा
𝟕𝟓. सचिवालय के पास महिला से 𝟒.𝟓 लाख व मंगलसूत्र लूटा
𝟕𝟔.पत्रकार नगर में बियाडा अधिकारी के घर 𝟏𝟓 लाख की चोरी
𝟕𝟕. मुंगेर में दवा कारोबारी की दुकान से लाखों की चोरी
𝟕𝟖. पटना में जिला कल्याण पदाधिकारी के घर लाखों को चोरी
𝟕𝟗. पटना के नेपाली नगर में लाखों के गहनों की चोरी
𝟖𝟎. जक्कनपुर में 𝟑𝟔 लाख के गहने, 𝟔 लाख कैश की चोरी
𝟖𝟏. हाईकोर्ट के प्रशाखा पदाधिकारी के घर 𝟐𝟎 लाख की चोरी
𝟖𝟐. पूर्वी चंपारण, कोटवा में शिक्षक के घर 𝟕 लाख की चोरी
𝟖𝟑. अथमलगोला में दुकानदार से लाखों की लूट
𝟖𝟒. पटना के भागवत नगर में बैंककर्मी के घर 𝟔 लाख की चोरी
𝟖𝟓. सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्रियों को चोट
𝟖𝟔. मोतिहारी के स्कूल में छात्र से पिस्टल मिली, क्लास में साथी की कनपटी पर सटाया।
𝟖𝟕. अरवल के स्कूल में घुस, शराबियों में बच्चों के सामने महिला टीचर को छेड़ा, दिव्यांग शिक्षक की करी पिटाई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!