Edited By Khushi, Updated: 17 Jan, 2026 12:39 PM

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बेटे को मृत समझकर परिजन उसके शव का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मृत बेटे का अचानक फोन आ गया जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बेटे को मृत समझकर परिजन उसके शव का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मृत बेटे का अचानक फोन आ गया जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
"मैं जिंदा हूं मां"
बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति पर टाटा मैजिक पिकअप में सवार 4 लोग रांची से गुमला की ओर तिलकुट बेचने जा रहे थे। इस दौरान पिकअप को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद चारों युवकों की मौत की खबर फैल गई थी। बसरिया गांव में परिजन बेटे सुनील भुइयां के शव के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच सुनील का फोन आने से परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। फोन पर सुनील ने कहा कि “मैं सुनील बोल रहा हूं, मां… मैं मरा नहीं हूं। यह सुनते ही घर में मौजूद लोग सन्न रह गए और सभी की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा।
सुनील ने बताया कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिस कारण वह दुर्घटना से पहले ही पिकअप वैन से उतरकर अपने कमरे में चला गया था। हादसे में उसका भाई अनिल भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है।