Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Sep, 2024 02:48 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से 850 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पटना के आईजीआईएमएस में आयोजित किया...
पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से 850 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए शामिल
यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पटना के आईजीआईएमएस में आयोजित किया गया, जिसमें नवनिर्मित 188 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन प्रमुख आकर्षण रहा। इस संस्थान से बिहार में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आईजीआईएमएस के निदेशक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जेपी नड्डा का फूल-मालाओं से किया गया स्वागत
वहीं, इस भव्य कार्यक्रम से पहले पटना एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता झंडे और पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जहां जेपी नड्डा का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में इस अवसर को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।